किसान सम्मान निधि से वंचितों ने कराई ई केवाईसी, फरद और आधार कार्ड लेकर किया भूमि सत्यापन

किसान सम्मान निधि से वंचितों ने कराई ई केवाईसी, फरद और आधार कार्ड लेकर किया भूमि सत्यापन

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | खंड विकास कार्यालय परिसर में किसान सम्मान निधि के लिए किसानों का ई केवाईसी सत्यापन किया गया। शिविर में आधार कार्ड को फरद से जोडकर किसान की जमीन का निर्धारण भी किया गया।

बता दें कि,भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त पाने के लिए किसानों को ई केवाईसी कराना जरूरी है। खंड विकास कार्यालय में शिविर में ई केवाईसी के अलावा किसान के आधार कार्ड और फरद से जमीन का सत्यापन भी किया गया तथा संयुक्त खातों की समस्या को दूर करने के लिए कई किसानों के मौके पर ही डाकघर में एकल खाते खोले गए। 

शिविर में खंड विकास अधिकारी बाल गोविंद यादव, बीज गोदाम प्रभारी शैलेन्द्र सिंह समेत अनेक अधिकारी, कर्मचारी और किसान शामिल रहे।

किसे केवाईसी कराना जरूरी

जो किसान पहले से किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं और उन्होंने ई केवाईसी नहीं कराई है, उन्हें कराना जरूरी है। साथ ही जो किसान अभी हाल ही में इस योजना से जुड़े हैं, उनके लिए भी केवाईसी कराना अनिवार्य है।

ऑफलाइन केवाईसी

जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अकिसान ई केवाईसी नहीं कराई है, वह अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र जाकर ई केवाईसी करवा सकते हैं, जिससे उनके खाते में योजना से जुड़ी किस्त आना बंद न हो।

ऑनलाइन केवाईसी

जो किसान इंटरनेट माध्यमों का प्रयोग करते हैं या ऑनलाइन पोर्टल की थोड़ी-बहुत जानकारी रखते हैं, वे ई केवाईसी ऑनलाइन माध्यम से खुद भी कर सकते हैं। इसे 5 स्टेप्स में आसानी से किया जा सकता है |