फीस नहीं भरने के कारण परीक्षा में बैठाने से इनकार

पैरामेडिकल के दर्जनों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका

फीस नहीं भरने के कारण परीक्षा में बैठाने से इनकार

फीस नहीं भरने के कारण परीक्षा में बैठाने से इनकार

- पैरामेडिकल के दर्जनों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका

- परिजनों व छात्र-छात्राओं ने हंगामा काटा

थानाभवन-पैरामेडिकल के करीब डेढ़ दर्जन छात्र छात्राओं को फीस ना भरने के कारण परीक्षा में बैठाने से पैरामेडिकल संचालक ने मना कर दिया। जिसके बाद परिजनों व छात्रों ने विरोध करते हुए रिश्वत मांगने एवं हठधर्मिता करने का आरोप लगाया है। परीक्षा छूटने से छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है।

शामली जनपद के थानाभवन में दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर दिव्या पैरामेडिकल कॉलेज में सोमवार के दिन करीब डेढ़ दर्जन छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों ने हंगामा काटते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने दिव्या पैरामेडिकल कॉलेज में अलग-अलग मेडिकल कोर्स में दाखिला ले रखा है, लेकिन कुछ आर्थिक परेशानी के चलते फीस का कुछ हिस्सा वह समय से नहीं जमा कर पाए थे और आज जब वह परीक्षा देने के लिए पैरामेडिकल कॉलेज में पहुंचे तो पैरामेडिकल संचालक ने उन्हें परीक्षा में बैठाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। जिसके बाद परिजनों एवं छात्र छात्राओं ने हंगामा काटते हुए आरोप लगाया कि पैरामेडिकल संचालक के द्वारा परीक्षा में ना बैठने देने से उनका भविष्य अधर में लटक गया है। साथ ही आरोप लगाया कि वह परीक्षा में बैठाने के नाम पर रिश्वत की मांग भी करते हैं। इस मामले में दिव्या पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक नरेंद्र सिंघल ने कहा की छात्र-छात्राओं को कई बार फीस के लिए कहा गया लेकिन फीस जमा नहीं की जिसके कारण उन्हें परीक्षा में नहीं बैठाया गया है।