‘कैसे बुलाऊं सांवरे’ एलबम को डीएम ने किया लांच बाल कलाकार मिशा गोयल को ट्राफी देकर किया सम्मानित

‘कैसे बुलाऊं सांवरे’ एलबम को डीएम ने किया लांच बाल कलाकार मिशा गोयल को ट्राफी देकर किया सम्मानित

शामली। डीएम जसजीत कौर व एडीएम संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को जनपद के गायक गोविन्द कौशिक के ‘कैसे बुलाऊं सांवरे’ एलबम को लांच किया। डीएम ने एलबम में काम करने वाली बाल कलाकार मिशा गोयल को ट्राफी प्रदान सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जनपद के गायक गोविन्द कौशिक के ‘कैसे बुलाऊं सांवरे’ एलबम को लांच किया। इस अवसर पर डीएम व एडीएम के समक्ष एलबम को वीडियो स्क्रीन एवं पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। दोनों ही अधिकारियों ने एलबम की प्रशंसा करते हुए मुख्य भूमिका में जिले की होनहार बाल कलाकार मिशा गोयल को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि एलबम को जनपद शामली के साथ साथ प्रदेश व देश के लोग भी बेहद पसंद करेंगे। एलबम में मिशा गोयल के साथ-साथ विक्की जैन, संजीव बालियान, दीक्षा शर्मा ने भी भूमिका निभाई है। गायन कनिका अनंत, लेखन एवं कंपोजर विशाल गर्ग, संगीत मोनू बच्चस तथा सिनेमाटोग्राफी एवं एडिट फैजल सीड ने किया। गोविन्द कौशिक ने बताया कि इस एलबम को एससीआई यूट्यूब चैनल पर गोविन्द कौशिक सर्च करके देख सकते हैं। एससीआई के आनर और श्याम जगत के शोमैन कहे  जाने वाले श्याम अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।