दिव्यांगजनों को मिले सरकार की योजनाओं का लाभः डीएम
13 से 19 दिसम्बर तक सभी विकास खंडों में लगेंगे शिविर
सहायक उपकरण योजना का लाभ देने को आवेदन पत्र किए जाएंगे पूर्ण
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की सहायता के लिए विभिन्न योजनाएं जैसे दिव्यांग पेंशन, सहायक उपकरण, दुकान निर्माण, संचालित योजना, शादी पुरस्कार योजना यूडीआईडी कार्यक्रम योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि पात्र दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक सभी विकास खंडों में नोडल अधिकारियों की देखरेख में शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, हीयरिंग ऐड आदि के आवेदन पत्र जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय स्टाफ की देखरेख में पूर्ण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग पेंशन योजना अंतर्गत आधार अथेन्टिकेशन का भी प्रचार प्रसार किया जाना है, नगरीय क्षेत्र के नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु पात्र पाए गए दिव्यांगों के आवेदन पत्र संबंधित एसडीएम द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित आवेदन पत्र संबंधित खंड विकास अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के उपरांत हार्ड कापी सभी औपचारिकताएं एवं अपनी संस्तुति सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शामली को उपलबध कराएंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के लेखपालों एवं ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिवों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराकर निम्न कार्यक्रमानुसार दिव्यांग व्यक्तियों को शिविर में भेजेंगे। डीएम ने बताया कि 13 दिसम्बर को विकास खंड शामली, 14 को थानाभवन, 15 को ऊन, 16 को कांधला, 19 को कैराना में शिविरों के आयोजन किए जाएंगे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दिव्यांगजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।