जोनमाना में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम के बाद हत्या के कारण होंगे स्पष्ट
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत। कोतवाली क्षेत्र के जोनमाना गांव में शुक्रवार की दोपहर एक बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा । मृतक के भतीजे पर लगाया गया हत्या का आरोप।
जोनमाना गांव के रहने वाले 57 वर्षीय देवेंद्र पुत्र धर्मपाल शुक्रवार को दोपहर अपने घर में बैठे हुए थे। इस दौरान एक युवक उनके घर में घुस गया तथा युवक देवेंद्र सिंह के साथ हाथापाई करने लगा।इसी दौरान युवक ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी, इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि, मृतक के भतीजे ने घटना को अंजाम दिया है। मृतक देवेंद्र अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते थे । उनका बेटा सीआरपीएफ में नौकरी करता है । वह अपने बच्चों के साथ वहीं रहता है। पुलिस घटना की जांच में जुटी । सीओ सवीरत्न गौतम ने बताया कि ,शरीर पर चोट के निशान स्पष्ट नहीं हो रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।