अप्रशिक्षित महिला पर अल्ट्रासाउंड करने का आरोप , मरीजों का हंगामा , पुलिस ने दोनों पक्षों से चार को लिया हिरासत में
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा | कस्बे में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अप्रशिक्षित महिला से जांच कराने का आरोप लगाते हुए मरीजों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
कस्बे में एक अल्ट्रासाउंट सेंटर पर बसी का मरीज जांच कराने पहुंचा। उसके परिजनों ने बताया कि ,वहां कोई डाक्टर नहींं था, बल्कि एक महिला कर्मचारी ही जांच कर रही थी, इस पर उन्होने आपत्ति की। दोनों पक्षों में बहस के बाद मरीजों ने हंगामा कर दिया तथा मरीजों ने पुलिस को सूचना कर दी।
आरोप है कि, पुलिस आने से पहले ही कथित आरोपी महिला वहां से फरार हो गई। पुलिस दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। मरीज पक्ष ने आरोप लगाया कि, इस केन्द्र पर डाक्टर कभी नहींं आते, यहां के कर्मचारी ही अल्ट्रासाउंड करके फर्जी रिपोर्ट बनाकर मरीजों की जान से खिलवाड करते हैं। मरीज पक्ष ने केन्द्र पर लडका लडकी जांच करने का भी आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मरीजों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और सीएमओ कार्यालय में भी की है। वहीं अप्रशिक्षित द्वारा अल्ट्रासाउंड करने का मामला कस्बे और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। समाजसेवी संगठनों ने कस्बे और क्षेत्र में अनधिकृत रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों को बंद करवाने की मांग की है।