आजादी के अमृत महोत्सव को किया शहीदों के नाम
भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के
अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन के अवसर पर ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत 77वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 2023 को शासन के आदेशों के अनुपालन में अशोक कुमार सैनी अध्यक्ष नगर पंचायत फलावदा व सचिन पंवार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फलावदा द्वारा पैंठ मैदान निकट कार्यालय नगर पंचायत फलावदा पर भव्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम ‘‘एक शाम शहीदों के नाम’’ आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 संजीव बालियान , माननीय सांसद/केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर व माल्यार्पण/पुष्पार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में कपिल देव अग्रवाल , राज्यमंत्री, स्वतन्त्र प्रभार, उ0प्र0 सरकार, विमल शर्मा , जिलाध्यक्ष भाजपा, ईश्वर दयाल क्षेत्रीय संगठन प्रमुख धर्म जागरण मंच, विक्रम सैनी
पूर्व विधायक खतौली विधानसभा, अखिलेश यादव उप जिलाधिकारी मवाना की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में डा0 अनामिका जैन अम्बर कवयित्री मेरठ, सौरभ जेन सुमन, मेरठ,
शम्भू शिखर कवि बिहार, डा0 आदित्य जैन कोटा, मुमताज नसीम अलीगढ़, डा0 शुभम त्यागी मेरठ, वसीम राजपुरी, मु0नगर, वकार फराजी अमरोहा, राहत मंगलौरी ने स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों की याद में अपने-अपने काव्य पाठनों से उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों को भाव विभोर कर मंत्र मुग्ध कर दिया। अशोक कुमार सैनी अध्यक्ष नगर पंचायत फलावदा द्वारा समस्त कवियों एवं अतिथिगणों को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भिक संचालन प्रदीप कुमार प्रदीप द्वारा एवं कवि सम्मेलन का संचालन सौरभ जेन सुमन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत फलावदा के सभासदगण, नगर के एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, महिलाऐं, निकाय कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।