किसान यूनियन द्वारा अनिल चिकारा, सोमवीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में मवाना गन्ना समिति को सौंपा ज्ञापन

किसान यूनियन द्वारा अनिल चिकारा, सोमवीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में मवाना गन्ना समिति को सौंपा ज्ञापन

प्रवीण उपाध्याय 

 मवाना। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक व राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह के आदेशानुसार मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा व तहसील अध्यक्ष मवाना सोमवीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में सरकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मवाना के सचिव को गन्ना आयुक्त मेरठ के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें किसानों की निम्न समस्याओं 

1 सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार गन्ना भुगतान 14 दिन में हो किया जाए जबकि मिल द्वारा गन्ना भुगतान महीनों तक नहीं होता पाते 14 दिन में भुगतान न होने पर किसानों को ब्याज सहित भुगतान किया जाए

2 गन्ना सेंटर पर घाटोली को तुरंत बंद किया जाए और गन्ना किसानों से प्रत्येक पर्ची पर मिल बाबू के द्वारा 20 किलो गन्ना अतिरिक्त लिया जाता है इसकी जांच करा कर तुरंत बंद किया जाए

3 सीमांत किसानों की संपूर्ण पर्ची शुरू में ही दी जाए।

4 मिल के द्वारा भुगतान गन्ना सोसाइटी को भेज भेज दिया जाता है जिसमें सोसाइटी बैंक में कई दिन बाद बैंकों को भेजती है अतः आपसे अनुरोध है कि गन्ना भुगतान तुरंत बैंक को भेजा जाए

नोट उपरोक्त मांगे यदि जल्दी पूरी नहीं होती हैं तो किसान यूनियन के द्वारा जिला गन्ना आयुक्त मेरठ के यहां धरना प्रदर्शन करेगी

इस मौके पर किसान यूनियन के निम्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चौधरी अनिल चिकारा मेरठ मंडल अध्यक्ष सोनवीर सिंह गुर्जर तहसील अध्यक्ष मवाना शहजाद युवा तहसील अध्यक्ष मवाना सोनू कुमार ब्लॉक अध्यक्ष मवाना नौशाद तहसील मीडिया प्रभारी मवाना चौधरी जोगिंदर सिंह गांव अध्यक्ष श्यामपुर मेहताब अहमद गांव अध्यक्ष महल चौधरी जगबीर सिंह चौधरी संजीव सिंह डॉक्टर साहिल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।