अवैध अतिक्रमण पर नगर पंचायत की कार्रवाई
नगर पंचायत के साथ साथ ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान
अवैध अतिक्रमण पर नगर पंचायत की कार्रवाई
- कई दुकानदारों को दी अवैध अतिक्रमण हटाने की चेतावनी
- सड़क पर रखे अतिक्रमण फैलाने के समान को नगर पंचायत ने किया जप्त
थानाभवन- अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत की पूरी टीम के साथ जेसीबी लेकर दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे। जहां कुछ दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने पर नोक झोंक भी हुई एवं कुछ अतिक्रमण करने के समान को नगर पंचायत की टीम ने जप्त कर लिया। जबकि जेसीबी से भी कुछ अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई से सड़क पर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा।
थानाभवन अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाभवन में अवैध अतिक्रमण होने की कुछ समय से शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते नगर पंचायत की टीम के साथ थानाभवन नगर पंचायत नगर की सीमा में दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर कुछ दुकानदारों ने सड़क की नाले पटरी के आगे भी अतिक्रमण कर लिया था। शुक्रवार के दिन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते समय जिस सामान से अतिक्रमण किया गया था उसको भी जप्त किया गया है। कई जगहों पर जेसीबी की भी आवश्यकता पड़ी एवं शामली बस स्टैंड पर कुछ दुकानदारों द्वारा सरकारी जगह में भी दुकान के बाहर शटर आदि लगाकर अतिक्रमण किया गया था। जिनको किए गए अवैध निर्माण को हटाने की चेतावनी दी है। नहीं हटने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मच गया।