माध्यमिक शिक्षक संघ की पहल पर 65 विद्यालयों में अगस्त का वेतन पहली सितंबर को

माध्यमिक शिक्षक संघ की पहल पर 65 विद्यालयों में अगस्त का वेतन पहली सितंबर को

संवाददाता नीतीश कौशिक                       

 बागपत। शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह व जिला मंत्री सतवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सक्सेना से मुलाकात कर माह अगस्त के वेतन भुगतान की जानकारी चाही, इस पर उन्होंने बताया कि ,65 विद्यालयों के टोकन कोषागार में भेज दिए हैं। 

बताया कि डोलचा, डोला, खेला, हिलवाड़ी, महात्मा गांधी बड़ौत के बिल अभी नहीं आए हैं। 65 विद्यालयों के शिक्षकों के खाते में माह अगस्त का वेतन पहली सितंबर को पहुंच जाएगा। इसी क्रम में शिक्षक नेताओं ने नई पेंशन स्कीम के शिक्षकों के खातों में सरकारी अंशदान जमा न होने तथा उनके लेजर न बनाने की शिकायत की, साथ ही कई शिक्षकों के चयन वेतनमान स्वीकृत न होने पर भी नाराजगी जताई। 

शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि, दो सितंबर को संगठन के पदाधिकारी शिक्षकों की लंबित समस्याओं की समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा, संरक्षक इंद्रपाल सिंह तथा योगेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।