विनायक विद्यापीठ में मनाया गया राष्ट्रीय हिंदी दिवस

विनायक विद्यापीठ में मनाया गया राष्ट्रीय हिंदी दिवस

राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर आज विनायक विद्यापीठ में विद्यार्थियों के लिए कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें स्लोगन राइटिंग, निबंध प्रतियोगिता एवं शुद्ध भाषा वर्तनी प्रतियोगिता मुख्य रही। इन प्रतियोगिताओ में बीकॉम एवं बीए के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल द्वारा स्लोगन राइटिंग में प्रथम पुरस्कार चंचल द्वितीय पुरस्कार आदित्य एवं तृतीय पुरस्कार रिया सिंह दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संजना, द्वितीय पुरस्कार शिवम एवं तृतीय पुरस्कार खुशी पुनिया को दिया गया और इसी के साथ साथ बीए के विद्यार्थियो द्वारा शुद्ध भाषा वर्तनी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार कुश चौधरी द्वितीय पुरस्कार मनीष तृतीय पुरस्कार प्राची राणा एवं फिरदोस अली को दिया गया। विजेताओं को प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता शर्मा, निर्देशक इंजी. विकास कुमार एवं डीन एकता सिंधु द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉo अनुप्रिता शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को हिंदी दिवस की बधाई दी और कहा कि हिंदी एक ओजस्वी, मधुर,अनूठी एवं मैत्री भाषा है जो प्रेम के फैलाव एवं एक दूसरे के जोड़ने में सहायक होती है, उन्होंने कहा हिंदी दिवस हमारे देश की राजभाषा के सम्मान में मनाया जाता है हिंदी के प्रति सम्मान देश के प्रति सम्मान है। 

वहीं संस्थान के निदेशक इंजीo विकास कुमार ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि महात्मा गांधी ने हिंदी को जन मानस की भाषा कहा था। भाषा अपनी इच्छाओं को व्यक्त करने का माध्यम है और हिंदी का प्रयोग करके आप अपनी बात सभी तक पहुंचा सकते हैं । संस्थान की डीन एकता सिंधू के विजेताओं को बधाई दी और कहा कि हमारे राष्ट्र का सम्मान व उसका अस्तित्व हिंदी के बिना अधूरा है राष्ट्र को जीवित रखना है तो अपनी भाषा, अपनी संस्कृति को जीवित रखना ही होग। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी कॉम विभागाध्यक्ष रवीना एवं बीए विभागाध्यक्ष सीमा चौधरी के अलावा सहायक प्रोफ़ेसर रीमा विकल, पूजा शर्मा, करुणा त्यागी, भारती शर्मा, विजय कुमार, मोहित कुमार , विपिन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।