बाइक एवं ई-रिक्शा की भिड़ंत में छात्र व बाइक सवार घायल
घायलों को सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती
बाइक एवं ई-रिक्शा की भिड़ंत में छात्र व बाइक सवार घायल
- घायलों को सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती
थानाभवन-बाइक एवं ई-रिक्शा की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद ई रिक्शा सड़क किनारे पलट गई जबकि बाइक सवार व ई रिक्शा में सवार छात्र दोनों घायल हो गए। घायलों को पुलिस एवं राहगीरों की गाड़ी की मदद से थानाभवन सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां दोनों का उपचार चल रहा है।
थानाभवन से गांव मोर माजरा जा रही ई रिक्शा में कुतुबगढ़ के जंगल राजवाहे के पास दूसरी ओर से आ रही तेज गति से बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई रिक्शा सड़क किनारे पलट गई। जबकि ई रिक्शा में सवार एक कक्षा 10 का छात्र सावन पुत्र श्यामवीर निवासी मोर माजरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वही बाइक सवार राजू पुत्र चरण सिंह गांव दुल्ला खेड़ी भी इस घटना में घायल हो गया। वहां से गुजर गए राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद कादरगढ़ चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस एवं राहगीरों की प्राइवेट गाड़ी से घायल राजू एवं सावन को थानाभवन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार अरविंद नाम का ई रिक्शा चालक ई रिक्शा लेकर थानाभवन से मोर माजरा जा रहा था जैसे ही वह कुतुबगढ़ के जंगल में रजवाहे के पास पहुंचा तभी शराब के ठेकों पर काम करने वाले कर्मचारी बाइक सवार राजू ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जबकि ई रिक्शा में तीन अन्य छात्र भी सवार थे। जो इस घटना में घायल होने से बाल बाल बच गए।