मेला गुगाल को लेकर थाना भवन नगर पंचायत में ठेकेदारों ने लगाई बोली

दंगल का आयोजन करेगी नगर पंचायत

मेला गुगाल को लेकर थाना भवन नगर पंचायत में ठेकेदारों ने लगाई बोली

मेला गुगाल को लेकर थाना भवन नगर पंचायत में ठेकेदारों ने लगाई बोली

दंगल का आयोजन करेगी नगर पंचायत

थानाभवन नगर में लगने वाले मेला गुगाल का ठेका सर्वाधिक बोली 21 लाख 11 हज़ार रुपये के साथ मोहम्मद यूनुस सहारनपुर के नाम रहा बिजली का ठेका छः लाख की बोली बोलने वाले सलमान मुज़फ्फरनगर के नाम रहा।दंगल का आयोजन नगर पंचायत द्वारा कराया जाएगा।

नगर में लगने वाले मेला गुगाल के विवाद का अंततः समापन हो गया।उच्चाधिकारियों के आदेश पर अंततः समाधान हो ही गया।16 सितंबर को नगर पंचायत के हाल में दोपहर बाद नगर पंचायत अध्यक्षा राव मुशयदा, नायब तहसीलदार प्रशांत कुमार अवस्थी अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा, सहित सभासदो की उपस्थिति में नगर व क्षेत्र से बाहर से आये ठेकेदारों के समक्ष मुख्य लिपिक संजय कुमार ने मेला आयोजन के सम्बंध में नियम व शर्तें पढ़कर सुनायी।मेले की जमीन के लिए सरकारी बोली 5 लाख से प्रारम्भ हुई।भारी कशमकश के चलते मोहम्मद यूनुस सहारनपुर ने 21 लाख 11 हज़ार की सर्वाधिक बोली बोलकर मेला गुघाल का ठेकेदार बनने का गौरव प्राप्त किया।बिजली का ठेका सरकारी बोली 2 लाख से शुरू होकर सर्वाधिक बोली 6 लाख रुपये की बोली बोलने वाले सलमान मुज़फ्फरनगर के नाम छुटी।अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में दंगल का आयोजन नगर पंचायत द्वारा ही किया जाएगा।व मेला संचालन के लिए सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों से एक समिति बनाई जाएगी।बोली प्रारम्भ होने से पूर्व बैठक में हंगामा हुआ।जिस पर अधिशासी अधिकारी को पुलिस बल बुलाना पड़ा।इस अवसर पर चैयरमैन पति हाजी राव जमशेद,सभासद दिनेश ऋषिराज, अंशुल गर्ग,नीरज गर्ग,बॉबी अरोरा,सुशील सैनी,दीपांशु कुमार,राजवीर सिंह,महबूब अली,देवेंद्र पंडित, आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

फोटो तीन