आंदोलन समाप्त होते ही बार एसोसिएशन हापुड़  बार एसोसिएशन चुनाव की घोषणा 4 अक्टूबर अक्टूबर को बार एसोसिएशन का चुनाव होगा संपन्न

आंदोलन समाप्त होते ही बार एसोसिएशन हापुड़  बार एसोसिएशन चुनाव की घोषणा 4 अक्टूबर अक्टूबर को बार एसोसिएशन का चुनाव होगा संपन्न


हापुड़ 
वरिष्ठ अधिवक्ता गण,  बी0डी० शर्मा राजेश शर्मा चौधरी रामपाल जगदीश जौहरी अनिल आजाद,  मनोज भईया, प्रमोद कुमार शर्मा सतेश्वर दयाल त्यागी जाहिद सैफी विक्रम शर्मा चौधरी अनाम आदि चेयर मैन ऐलडर कमेटी के पास आऐ बार एसो0 हापुड के वर्ष 2023 / 2024 बार चुनाव कराने हेतू आग्रह किया गया जिस पर ऐलडर कमेटी जिस पर ऐलडर कमेटी द्वारा चुनाव अधिकारी को भी आमन्त्रित किया गया, तब समस्त उपस्तिथ सदस्यगण (एडवोकेट) एवम् ऐलडर कमेटी व सदस्य एवम् चुनाव अधिकारी के मध्य चुनाव सम्बन्ध के  विषय में विचार विमर्श किया गया  "बार कौसिल आल उतर प्रदेश द्वारा दिनांक 14.9.023 को अशि पत्र के द्वारा अधिवक्ताओं के आन्दोलन / हडताल को समाप्त कर दिया नाया है।" तथा हापुड बार एसो0 हापुड़ वर्तमान कायिकारणी का कार्यकाल भी हो 'चुका है। इसलिये कार्यकारणी पूर्ण वर्ष 2023- 24 के चुनाव शीघ्र सम्पन कराने आये। जिस पर सर्व सहमति  सें निर्णय लिया गया कि दिनांक 04.10 -12 को बार कौसिल आफ  उप्र0 के निर्देशो व माडल बाईलोज के अनुसार हापुड़ वार एसो. होपूड वर्ष 2023/2024 का चुनाव

कराया जायेगा एल्डर्स कमेटी