लोन दिलाने के नाम पर ढाई लाख की नकदी ठगी पीडित महिला ने थाने पर दी तहरीर, कार्रवाई की मांग

लोन दिलाने के नाम पर ढाई लाख की नकदी ठगी  पीडित महिला ने थाने पर दी तहरीर, कार्रवाई की मांग

गढीपुख्ता। क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी एक महिला ने लोन एजेंट पर लोन दिलाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये की रकम ऐंठने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी शकीला पत्नी अकबर नेथाने पर तहरीर देते हुए बताया कि सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के गांव कुंडा कलां निवासी उस्मान उर्फ माइकल लोन एजेंट है। उस्मान ने करीब 17 माह पूर्व उसे लोन दिलाने की बात कहते हुए दो लाख 50 हजार रुपये ले लिए थे। जब काफी समय तक भी उसे लोन नहीं मिला तो उसने उस्मान से अपने पैसे वापस मांगे लेकिन वह टालमटोल करता रहा। जब उसने पैसा देने का ज्यादा दबाव बनाया तोउस्मान ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडिता ने आरोपित से जान का खतरा जताते हुए पुलिस से कार्रवाई करने व उसके रुपये वापस दिलाए जाने की मांग की है।