दी चेतावनीः यहां बात सुनने नही आया, शत प्रतिशत भुगतान करना ही होगाः डा लोकेश एम
मंडलायुक्त सहारनपुर ने कलेक्ट्रेट में की गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा
शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में मंडलायुक्त सहारनपुर डॉ लोकेश एम.द्वारा जनपद शामली में स्थापित तीनों चीनी मिलों क्रमशः शामली,ऊन एवं थानाभवन की पेराई सत्र 2021-22 के अवशेष गन्ना मूल्य तथा आगामी पेराई सत्र संचालन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई।आयोजित बैठक में मंडलायुक्त द्वारा पेराई सत्र 2021-22 का प्रत्येक चीनी मिल वार किसानों के देय भुगतान की स्थिति जानी गई।जिसमें जिलाधिकारी द्वारा तीनों चीनी मिलों के द्वारा किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के मंडलायुक्त को अवगत कराया कि शामली चीनी मिल द्वारा 374.67 करोड़ के सापेक्ष 243.44 करोड का भुगतान किया है।इसके अलावा ऊन चीनी मिल द्वारा 337.00 करोड के सापेक्ष 303.00 एवं थानाभवन चीनी मिल द्वारा 439.99 करोड़ के सापेक्ष 331.40 करोड का भुगतान किया है।बैठक में समीक्षा के दौरान पेराई सत्र 2021-22 के भुगतान की स्थिति को देखकर आयुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि मैं यहां तुम्हारी बात सुनने नहीं आया हूं किसानों का अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान शत प्रतिशत होना है तो होना है। बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान ना कराने को लेकर उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर को भी फटकार लगाई तथा चीनी मिल शामली एवं थाना भवन के विरुद्ध तत्काल नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान चीनी मिल ऊन द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि उनके द्वारा दिसम्बर माह अंत तक शतप्रतिशत भुगतान कर दिया जाएगा। बैठक में आयुक्त द्वारा चीनी मिल शामली एवं थाना भवन की अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान में लापरवाही को लेकर दोनों चीनी मिलों को भी यथाशीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यदि दिए की भुगतान न करने की स्थिति में आरसी जारी करने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर,अपर जिला अधिकारी शामली श्री संतोष कुमार सिंह, उप गन्ना आयुक्त डॉ दिनेश्वर मिश्र,श्री विजय बहादुर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, शामली एवं चीनी मिल शामली से श्री प्रदीप कुमार असिस्टेंट वाईस प्रेसीडेन्ट,श्री सुशील कुमार महा प्रबन्धक (गन्ना) तथा श्री विजित जैन, सहायक एकाउन्ट हेड चीनी मिल ऊन से श्री अवनीश कुमार, यूनिट हेड, एवं श्री विक्रम सिंह, एकाउन्ट हेड तथा चीनी मिल थानाभवन से श्री जी.वी. सिंह, यूनिट हेड एवं श्री सुभाष बहुगुणा, एकाउन्ट हेड उपस्थित रहे।आयोजित बैठक के उपरांत मंडलायुक्त द्वारा शामली चीनी मिल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आयुक्त द्वारा चीनी मिल के कारखाने का निरीक्षण कर टरबाइन इंजीनियर से टरबाइन के संबंध में जानकारी ली जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि आज रात तक समस्या का निदान हो जाएगा और कल से चीनी मिल अपनी क्षमता पर पेराई कार्य करेगी।निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा चीनी मिल शामली के ज्वाइंट एम०डी० राहुल लाल से पेमेंट के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए शत् प्रतिशत भुगतान कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी जसजीत कौर,अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, उप गन्ना आयुक्त डॉ दिनेश्वर मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह,एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।