विश्वकर्मा समाज को राजनीतिक पहचान दिलाने में सपा की अहम भूमिका : डॉ शकील

विश्वकर्मा समाज को राजनीतिक पहचान दिलाने में सपा की अहम भूमिका : डॉ शकील

विश्वकर्मा जयंती पर सपा द्वारा समारोह व विचार गोष्ठी आयोजित

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत ।भगवान श्रीविश्वकर्मा की जयंती पर सैंकड़ों की संख्या में एकत्र हुए सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रविन्द्र देव के नेतृत्व में पूजा अर्चना की तथा विचार गोष्ठी में सृष्टि निर्माण में उनके योगदान की प्रशंसा की गई 

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री विश्वकर्माज के चित्र पर फूल माला अर्पित कर , समाज निर्माण और लोगों के भीतर त्याग व सौहार्द का भाव भरने व रचनात्मक योगदान करते रहने की उनकी दिव्य शक्ति से प्रेरित होकर सामाजिक संरचना को झूठ और नफरत के जरिये ध्वस्त करने वालों की मनसा को समाज से बेदखल करने का संकल्प लिया। 

गोष्ठी में भगवान श्री विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला गया और पार्टी द्वारा किए गए विश्वकर्मा समाज के उत्थान केे कार्य भी गिनाए। सपा जिलाध्यक्ष राहुल देव ने बताया कि, राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आगे भी समाज के दबे, कुचले व मेहनतकश समाज को विकास की राह पर लाने के हर संभव प्रयास किए जाते रहेंगे ।सपा के वरिष्ठ नेता डा शकील अहमद ने कहा कि, जब समाजवादी पार्टी का गठन हुआ था विश्वकर्मा समाज राजनीति से अलग थलग या शून्य पर था ,नेताजी मुलायम सिंह यादव ने विश्वकर्मा समाज को भारी संख्या में सपा से जोड़कर समाजवादी विचारक स्व राममनोहर लोहिया के सपने को साकार करने का काम किया था, वर्तमान में अखिलेश यादव भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चल कर विश्वकर्मा समाज को बराबरी का सम्मान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।

गोष्ठी को मा राजेंद्र यादव,पहलवान कुलदीप पंवार प्रदेश अध्यक्ष यूथ बिग्रेड दिल्ली,संजय डीलर,हाजी शकील शाह,रामफल उपाध्याय ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केके त्यागी,मनीष विश्वकर्मा, सन्नी तितरोदा,बब्बू सिद्दीकी नगर अध्यक्ष बागपत,जगपाल यादव नगर अध्यक्ष खेकड़ा, डा इरफान मिलाना, दौलतराम डोलचा,याकूब कुरैशी, अय्यूब चौधरी बड़ौत,इकबाल निरपुड़ा, अंसार,मनोज विश्वकर्मा,इरशाद मलिक राहुल यादव,शौकीन मलिक,हनीफ सांकरोद,सतीश बाल्मीकि,विक्की सिंघावली,मेहंदी हसन,फुरकान, अकिल आदि उपस्थित रहे।