आफताब पूनावाला को शीघ्र फांसी व उसके घृणित कुकर्मो की जांच को ज्ञापन

आफताब पूनावाला को शीघ्र फांसी व उसके घृणित कुकर्मो की जांच को ज्ञापन

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | हिन्दू जागरण मंच ने सर्व समाज के साथ बागपत उप जिलाधिकारी को दिल्ली के महरौली में हुए जघन्य हत्याकांड के दोषी को फांसी दिए जाने की मांग के साथ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया |

बताया गया कि,आफताब पूनावाला द्वारा युवती श्रद्धा के 35 टुकड़े कर, एक एक हिस्से को फेंकता रहा था |आफताब को जल्द फांसी देने व इस कांड की जांच एनआईए से कराने की मांग करते हुए हिंदू समाज के साथ बागपत तहसील में नारेबाजी की गई व एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी बागपत को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया |

बता दें कि,मुंबई के पालघर की रहने वाली श्रद्धा वाकर की हत्या, विधर्मी आफताब पूनावाला ने दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में की गई थी तथा बाद में इंसान के रूप में शैतान बने दरिंदे आफताब ने श्रद्धा वाकर के शव के 35 टुकड़े किए और 18 दिनों तक श्रद्धा के शव के टुकड़ों को घर में रखा । रात्रि के समय श्रद्धा के शरीर के टुकड़े को एक-एक कर प्लास्टिक बैग में ले जाकर अलग-अलग जगह में फेंक दिया करता था |

प्रदर्शन करने वालों में राजीव विश्वकर्मा,अशोक शर्मा,कपिल शर्मा,राजीव राजपूत,राहुल मानव,हिमांशु कौशिक, राजू, सतीश,पुनीत शर्मा,दीपक मरीचि, परवीन प्रजापति,नितिन शर्मा व सर्व समाज सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।