महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये सरकार दृढ़ सकल्पित, 15 महिलाओं को ई-रिक्शा की सौंपी चाबी

महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये सरकार दृढ़ सकल्पित, 15 महिलाओं को ई-रिक्शा की सौंपी चाबी

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। नाबार्ड के सौजन्य एवं माइक्रो नेट सोसाइटी की ओर से चमरावल रोड स्थित गर्ग एंक्लेव में महिलाओं को ई रिक्शा बाटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा रेनू धामा और बैंक अधिकारियों ने महिलाओं को ई रिक्शा की चाबी वितरित की। कहा कि, सरकार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। 

  

इस अवसर पर जिलाधिकारी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा ने संयुक्त रूप से 15 महिलाओं को ई रिक्शा की चाबी सौंपी और ई रिक्शा मिलने की बधाई दी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा रेनू धामा ने कहा कि ,नाबार्ड एवं माइक्रोनेट सोसाइटी की यह पहल सराहनीय है। कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के हित में 33 प्रतिशत आरक्षण के बिल को भी पास करके इतिहास रच दिया है। अब ई रिक्शा चलाकर भी वह अपने परिवार का पालन पोषण करेंगी तथा वह भी अब आत्म निर्भर होंगी। 

इस अवसर पर एलडीएम राजेश पंत, रीजनल मैनेजर अश्वनी कुमार, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड देवेंद्र श्रीवास्तव ,माइक्रोनेट सोसाइटी के निदेशक गौरव त्यागी ,शशांक मलिक, ऋषिराज ढाका, मंजू देवी, सोनिया, शबाना, रिहाना, अमन शर्मा, मनु ढाका, कामिल आदि उपस्थित रहे।