गोसाईगंज मे अवैध शराब को लेकर आबकारी व पुलिस की टीम ने ताबड़तोड़ दबिश सुबह से ही जारी था

गोसाईगंज मे अवैध शराब को लेकर आबकारी व पुलिस की टीम ने ताबड़तोड़ दबिश सुबह से ही जारी था

छापेमारी में आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ व कोतवाली गोसाईगंज के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक गुलाब चंद पाल मय स्टाफ का संयुक्त अभियान चल रहा था

छापेमारी से एक महिला व एक पुरुष अवैध शराब के साथ पकड़े गए

 पकड़ने के बाद आबकारी विभाग महेंद्र प्रताप वर्मा ने इन दोनों को भेजा जेल

आबकारी विभाग महेंद्र प्रताप वर्मा के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा

                             

आबकारी विभाग महेंद्र प्रताप वर्मा के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में आए दिन विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है

आबकारी विभाग महेंद्र प्रताप वर्मा के द्वारा बताया गया कि अवैध शराब कारोबार करने वाले पकड़े जाते हैं तो तत्काल उनको भेजा जाएगा जेल ना तो कोई सोर्स ना तो कोई सिफारिश चलेगी

आबकारी विभाग महेंद्र प्रताप वर्मा के छापेमारी से अवैध शराब कारोबार करने वाले हुए परेशान

 आबकारी विभाग महेंद्र प्रताप वर्मा के डर से कुछ लोगो ने अवैध शराब का धंधा किया बंद

आबकारी विभाग महेंद्र प्रताप वर्मा की टीमों की छापेमारी से गोसाईगंज थाना क्षेत्र मे मचा हड़कंप

 बाकी पूरा मामला नीचे पढ़ें

 सुल्तानपुर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक आबकारी विभाग के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में,आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा व गोसाईगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आर पी रावत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गुलाब चन्द पाल मय महिला स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा गोसाईगंज फतेहपुर संगत, चपरहवा, आदि में अलसुबह ताबड़तोड़ दबिश दी गई । दविश में 500kg. लहन व आधा दर्जन भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। दबिश के समय ही गोसाईगंज फतेहपुर संगत से ही अजय व सुनीता पत्नी लल्लू के यहां से ही 10ली अबैध शराब,05 ली अबैध अपमिश्रित शराब,एक किलोग्राम यूरिया,47खाली शीशी, बिक्री का 700/ रुपया बरामद किया गया ।। जिसके ऊपर 60आबकारी अधिनियम,272आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। टीम में गोसाईगंज पुलिस टीम, महिला पुलिस टीम, आबकारी टीम के आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ,शेष प्रताप सिंह, अभिनव कुमार सिंह, आदि शामिल रहे। आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि अभियान लगातार चलाया गया