एलिम्को कानपुर व सर्व शिक्षा अभियान के बजट से दिव्यांग बच्चों को 147 उपकरण वितरित
उपकरण पाकर प्रसन्न दिव्यांग बच्चों ने जिलाधिकारी का जताया आभार
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।जनपद में समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के तहत विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों हेतु कानपुर की संस्था एलिम्को व सर्व शिक्षा अभियान के बजट से उपकरण वितरण किए गए।इस दौरान चयनित दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण दिए गए।गौरीपुर जवाहर नगर के कंपोजिट विद्यालय में आयोजित कैंप में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने 7.50 लाख रुपए की धनराशि के 147 उपकरण, बच्चों को वितरित किये। कुल118 दिव्यांग बच्चों को 147 उपकरण उपलब्ध कराने हेतु चिन्हित किया गया था।
दिव्यांग बच्चों को जो 147 उपस्कर उपलब्ध कराए गए हैं ,उनमें एमआर किट30, कैलीपर्स19,हियरिंग एड़20,एल्बो कच 2, व्हीलचेयर छोटी 21,बड़ी व्हीलचेयर 12,ट्राईसाईकिल छोटी 14, ट्राई साइकिल बड़ी 2,रोलेटर छोटा 8 रोलेटर बड़ा 3, सीपी चेयर16 शामिल हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना तथा पढाई में मन लगाकर आगे बढने की प्रेरणा दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत ,जिला समन्वयक प्रदीप कुमार,एलिम्को के अवनीश कुमार यादव पुनर्वास विशेषज्ञ, अमित कुमार मौर्या ऑडियोलॉजिस्टिक, रितेश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर आदि सदस्य मौजूद रहे।