लिंगानुपात को स्थापित करने बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच एवं उज्जवल भविष्य के लिए प्रभात फेरी का आयोजन 

लिंगानुपात को स्थापित करने बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच एवं उज्जवल भविष्य के लिए प्रभात फेरी का आयोजन 

प्रधानाचार्य राजीव कुमार गोहित ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सिंभावली 

समान लिंगानुपात को स्थापित करने, बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति आधारशिला के उद्देश्य की प्राप्ति एवं 'बाल-विवाह मुक्त भारत जैसे उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु ! आर. एस. के हर कॉलेज सिम्भावली, में छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई! जिसे प्रधानाचार्य डॉ० राजीव कुमार गोहित ने हरी झण्डी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया ।

मध्याह्न में सारिका गुप्ता, कु. मनु शर्मा एवं कुमारी स्वाति के नेतृत्व में 'बाल-विवाह मुक्त भारत विषय पर एक विचार मञ्च प्रस्तुत किया गया, जिसमें छात्राओं ने अभिभावको से बालिकाओं को सुरक्षित एवं सुशिक्षित करने की अपील की ।

कार्यक्रम के समापन पर बालिकाओं को बाल विवाह न करने एवं उन्हें सुशिक्षित बनाने के उद्देश्य से अभिभावकों को शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर श्री अजय कुमार, श्री ऋषिपाल सिंह, श्री सुरेन्द्र त्यागी, श्रीमती शालिनी शर्मा, श्रीमती किना श्रीमती सीमा शर्मा आदि उपस्थित रहीं।