बृजघाट आलमगीरपुर उर्फ बलवापुर के जंगलों में  किसान की जमीन पर वन विभाग के अधिकारी कर रहे हैं अवैध कब्जा

हापुड़  गढ़मुक्तेश्वर
 गढ़ तहसील क्षेत्र के ब्रजघाट आलमगीरपुर उर्फ बलवापुर के  किसान प्रवेश कुमार चौहान ने वन विभाग के अधिकारियों पर अपनी बैनामा  की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जानकारी देते हुए बताया !पीड़ित ने वर्ष 1978 में  बैनामा की जमीन खरीदी ! जिसका सीजरा व मुकदमा भी जीते  ,!जमीन संबंधित बैनामा के कागजात पीड़ित के पास है ! यहां तक की तहसीलदार पटवारी  कानून गौ  व जिलाधिकारी के आदेश की कॉपी भी है ! पर वन विभाग के द्वारा रात को उसके खेत के पिलर तोड़कर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की गई ! पीड़ित ने वन विभाग के द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे की सूचना उच्च अधिकारियों और पत्रकारों को दी!  वन विभाग के अधिकारी जगपाल सिंह व ठेकेदार सतीश व अन्य अधिकारी भी वहां पर बुला लिए गए ! और वह पीड़ित पक्ष पर अभद्र व्यवहार करने लगे! पीड़ित प्रवेश कुमार चौहान का कहना है ! वन विभाग के अधिकारियों ने बगैर बैनामा की जांच किए उसके खेतों पर कब्जा किया तो आत्महत्या करने के लिए मजबूर होगा !