बेमौसम की बारिश तेज़ हवाओं ने किसानों का किया भारी नुक्सान। 

बेमौसम की बारिश तेज़ हवाओं ने किसानों का किया भारी नुक्सान। 

रायबरेली। जनपद में सोमवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।बता देंसोमवार को दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आ गया और देर रात तेज हवाएं चलने लगी तेज हवाओं से जहां पड़ रही गर्मी में अचानक ठंडक का प्रकोप बढ़ गया उसके बाद तेज बारिश ने ठडंक को और मजबूत कर दिया बारिश होने से किसानों की फसलों मे काफी नुकसान की आसंका जताई जा रही हैबेमौसम की बारिश से किसानों के खेतों मे खड़ी धान की पकी फसल नष्ट हो गई है । ज्यादा तर फसल हवा के थपेड़ो में खेत में ही गिर गई है 

किसानों ने बताया कि इस व तेज हवाओं ने हम सभी की फसलों का काफी नुकसान किया है गिरे हुए धान की फसल में दाने की सम्भावना न के बराबर है। किसान शिवा नंद हरदोई , राकेश तिवारी अटरा , गुड्डू चौरसिया आदि ने सरकार से मांग है कि नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलाया जाए। जिससे हम किसानों के नुकसान की कुछ भरपाई हो सके।