थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल।
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। कोतवाली अंतर्गत रविवार का दिन क्षेत्र के लिए हादसो का दिन रहा कारण विभिन्न क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी अनुसार पहली घटना शनिवार की देर रात तकरीबन 11 बजे के आसपास की है जब थाना क्षेत्र केजलालपुर निवासी एवं आर के चौधरी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर आशीष चौधरी पुत्र राकेश कुमार उम्र (38 वर्ष) अपने मित्र बिशुनपुर निवासी शैलेंद्र पटेल उर्फ लालू उम्र (40 वर्ष) अपनी बोलेरो गाड़ी से अपने प्रतिष्ठान से वापस आ रहे थे, तभी लखनऊ- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर यदुवंशी ढाबा के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े एक डीसीएम में जा घुसी, आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया, लेकिन वहां पर उन दोनों लोगों की मौत हो गई। डॉ आशीष चौधरी की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। वही इस बाबत थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार राय का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। वहीं दूसरी घटना चुरुवा- पश्चिम गांव बाईपास की है जहाँ रविवार की सुबह तकरीबन 9 बजे की है, जब मृतक रामविलास पुत्र चंद्रिका रावत उम्र 55 वर्ष निवासी थाना बिजनौर जनपद लखनऊ को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं तीसरी घटना कस्बे के अंतर्गत जीजीआईसी स्कूल के सामने की है, जब मोटरसाइकिल सवार शिवबरन पाल पुत्र भगवानदीन पाल उम्र तकरीबन 50 वर्ष निवासी खैरहनी थाना बछरावां को रायबरेली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार रायबरेली डिपो की बस गाड़ी संख्या यूपी 33 टी 4214 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह बुरी तरह जख्मी हो गए, आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।