हल्का इंचार्ज की सुस्ती चोर मस्त क्षेत्र में अपराधी बेलगाम
एक ही रात में करीब डेढ़ दर्जन किसानों के ट्यूबवेल को बनाया निशाना
हल्का इंचार्ज की सुस्त चोर मस्त क्षेत्र में अपराधी बेलगाम
- एक ही रात में करीब डेढ़ दर्जन किसानों के ट्यूबवेल को बनाया निशाना
- पूर्व में भी हुई चोरियों में दर्ज नहीं किया मुकदमा
थानाभवन-एक ही रात में अज्ञात चोरों ने किसानों की ट्यूबवेल से लाखों रुपया का सामान चोरी कर लिया इसके बाद पीड़ित किसानों ने थानाभवन थाने में पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पूर्व में भी किसानों की ट्यूबवेल पर अज्ञात चोरों ने चोरी कर काफी नुकसान किया था। जबकि किसानों का आरोप है कि पुलिस ने ना ही तो पहला मामला दर्ज किया था और ना ही आज तक उसका खुलासा किया है जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं।
शामली जनपद के थानाभवन थाना क्षेत्र के हल्का नंबर तीन के गांव खानपुर के जंगल में अमन संदीप ईश्वर मनोज बीरबल सीटू नरेश वीरेंद्र सोनू अवनीश लोकेंद्र सुरेश ओमा सहित करीब डेढ़ दर्जन किसानों की ट्यूबवेल पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर किसान कि ट्यूबवेल से बिजली की केबल स्टार्टर मोटर एवं बिजली का काफी सामान चोरी कर लिया। किसानों के अनुसार एक ही रात में चोरों द्वारा किसानों का करीब ₹15 लाख का नुकसान किया गया है। किसानों ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी उनके ट्यूबवेल पर अज्ञात चोरों ने चोरी कर नुकसान किया था। जिसकी उन्होंने थानाभवन पुलिस में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने ना तो मामले में कोई मुकदमा दर्ज किया था और ना ही आज तक उसका खुलासा किया है। जिससे चोर लगातार किसानों की ट्यूबवेल को निशाना बना रहे हैं और उसी का खामियाजा अब भी किसान भुगत रहे हैं। पीड़ित किसानों ने थाने में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लोगों में चर्चा है कि थानाभवन थाने में तैनात हल्का नंबर तीन का इंचार्ज लापरवाही के चलते क्षेत्र में हो रही चोरियों को दर्ज करने एवं खुलासे के बजाय हीला हवाली व मैनेज करने में लगे रहते हैं। जबकि क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध के कारण लोग काफी परेशान हैं।