पुलिया टूटने से लोगों को करना पड रहा परेशानियों का सामना

पुलिया टूटने से लोगों को करना पड रहा परेशानियों का सामना

मौहल्ला कश्यपपुरी में गोगा म्हाडी मार्ग की हालत खस्ताहाल

मौहल्लेवासियों ने नगर पंचायत से की समस्या के जल्द समाधान की मांग

गढीपुख्ता। कस्बे के मौहल्ला कश्यपुरी गोगा म्हाडी मार्ग के खस्ताहाल व पुलिया टूटने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कस्बेवासियों का आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा गोगा म्हाडी मंदिर के तालाब के सौंदर्यकरण कराने को लेकर इसी मार्ग पर पानी का डायर्वजन कर रखा है। कस्बेवासियों ने नगर पंचायत से समस्या के समाधान की मांग की है।

जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित मौहल्ला कश्यपपुरी गोगा म्हाडी मार्ग की हालत इन दिनों बेहद खस्ताहाल है। वहीं पुलिया के टूटने से भी लोगों को आने जानेमें दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इसी मार्ग पर छात्र-छात्राएं कालेज के लिए भी आते हैं, पुलिया के टूटने सेदुपहिया वाहन चालकों को भी दिक्कतें उठानी पड रही है, वहीं सडक पर पानी भरने से आसपास रहने वाले लोग भी परेशान हो गए हैं। मौहल्लेवासी डा. सुल्तान, तौसीफ अहमद, शफीक, शकील राव, मा. नवाब सिंह, मनोज आदि ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा गोगा म्हाडी मंदिर के सौंदर्यकरण कराने के चलते इसी रास्ते पर नाले में मिट्टी डालकर पानी डायर्वजन कर रखा है जिसके कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मौहल्लेवासियों का आरोप है कि उन्होंने कई बार नगर पंचायत को इस मामले से अवगत कराया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी जिससे मौहल्लेवासियों में आक्रोश बढता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी यदि जल्द ही इस मामले का समाधान न किया गया तो वे धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे तथा उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की जाएगी। इस संबंध में नगर पंचायत ईओ योगेन्द्र सिंह ने बताया कि जल्द ही टूटी हुई पुलिया में पाइप डलवाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।