गढीपुख्ता। दीपावली के त्यौहार पर पटाखों के अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। किसी भी स्थान पर पटाखों का अवैध निर्माण न हो, इसके लिए पुलिस विभाग ड्रोन के माध्यम से कडी निगरानी कर रहा है। शुक्रवार को थाना प्रभारी गढीपुख्ता ने भी क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से अवैध पटाखा फैक्ट्रियों की तलाश की। जानकारी के अनुसार डीएम जसजीत कौर द्वारा जनपद में चलाई जा रही अवैध पटाखा फैक्ट्रियों पर छापेमारी के निर्देशों के बाद पुलिस विभाग भी पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इस कार्य के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है ताकि जंगल के बीच में चलाई जा रही अवैध पटाखा फैक्ट्रियों का भंडाफोड किया जा सके। डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को थाना प्रभारी गढीपुख्ता कर्मवीर सिंह ने भी अपने सहयोगियों कांस्टेबिल अर्जुन सिंह व अमित कुमार के साथ कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से अवैध पटाखा फैक्ट्रियों की तलाश में अभियान चलाया। इस दौरान गढीपुख्ता के विभिन्न मौहल्लों के साथ-साथ क्षेत्र में स्थित खेतों व जंगलों के बीच भी ड्रोन उडाकर पटाखा फैक्ट्रियों की तलाश की गयी, हालांकि किसी स्थान पर कोई फैक्टरी नहीं मिली। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्टरी का संचालन करने वालों पर कडी नजर रखी जा रही है, ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। त्यौहारों पर क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्टरी का संचालन नहीं होने दिया जाएगा तथा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
फोटो-5