रात्रि चेकिंग के दौरान थाना भदोही व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता

  भदोही  अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन वाराणसी व  पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के रास्ते अवैध शराब/मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। दिनांक-6/7.11.2023 की रात्रि में थाना भदोही व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रजपुरा नेशनल चौराहा के पास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान व्यापक पैमाने पर अवैध शराब तस्करी में लिप्त 02 अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों के कब्जे से 10 चक्का ट्रक वाहन में कुल-740 पेटी (6602 लीटर) इम्पेरियल ब्लू (FOR SALE IN PUNJAB ONLY) व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब *कीमती करीब 65 लाख रुपए* बरामद किया गया है। बरामदशुदा ट्रक वाहन सहित अवैध शराब की *कुल कीमत लगभग 90 लाख रुपये* है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अंतर्राज्यीय शराब तस्करों व ट्रक वाहन मालिक के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-271/2023 धारा-60/63 आबकारी अधिनियम एवं 207 एमवी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

बरामदशुदा शराब को तस्करों द्वारा हरियाणा से लोडकर डुनका, झारखण्ड राज्य में महंगे दामों पर खपाने की योजना थी। गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पूछताछ में खुले राज-

पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों ने बताया कि हम लोगों का अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ व ज्यादा पैसा कमाने के लिए हरियाणा से अंग्रेजी शराब को ट्रक में लोडकर डुनका, झारखण्ड राज्य में महंगे दामों पर बेचने का काम करते है। शराब बिक्री के पश्चात जो पैसा कमाते है उसे आपस में बांट लेते है। हम लोगों के गिरोह में ट्रक मालिक गुरुजी उर्फ विजय निवासी सोनीपत हरियाणा भी शामिल है, जिनके द्वारा ही बताए गए स्थान पर हम लोगों द्वारा शराब पहुंचाया जाता है।

गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय शराब तस्करों का नाम व पता

1.रोहित गालयान पुत्र कुलदीप सिंह निवासी पावटी थाना समाल खॉं जनपद पानीपत, राज्य हरियाणा उम्र करीब 24 वर्ष

2.जोगिन्दर शर्मा पुत्र स्व0 चंद्रभान शर्मा निवासी पावटी थाना समाल खॉं जनपद पानीपत, राज्य हरियाणा उम्र करीब 35 वर्ष है।