दीपावली के दूसरे दिन भगवान राम की लीलाओं का हुआ दो दिवसीय भव्य मंचन। 

दीपावली के दूसरे दिन भगवान राम की लीलाओं का हुआ दो दिवसीय भव्य मंचन। 

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली। सन 1951 से स्थापित श्री रामलीला समिति खालेगाँव के तत्वाधान में दो दिवसीय रामलीला के मंचन का शुभारंभ सोमवार सायं 7 बजे से आरंभ हुआ। प्रथम दिवस शिव आरती , श्रीराम जनमोत्स्व , राजा दशरथ विश्वामित्र संवाद , मारीच सभा , ताड़का वध ,अहिल्या उद्धार , विश्वामित्र सहित राम लक्ष्मण जनकपुर विश्राम का मंचन किया गया। द्वितीय दिवस मंगलवार की सुबह श्रीराम लक्ष्मण शोभायात्रा व सायं पुष्प वाटिका , गौरी पूजन , जनक सभा , रावण बाणासुर संवाद धनुष भंग आदि का मंचन किया जायेगा। प्रथम दिवस बछरावां थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय , बछरावां चेयरमैन रामजी वर्मा , व्यापार मंडल अध्यक्ष विजयपाल यादव आदि लोगो ने भगवान श्रीराम व शंकर जी की आरती कर कार्यक्रम की शुरुवात की। इस मौके पर श्री रामलीला समिति खालेगांव के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गणों के साथ ही दर्शक उपस्थित रहे ।