ई-रिक्शा में आए संता ने बांटी टाफी व गिफ्ट ,पूरे कस्बे की परिक्रमा कर बच्चों से की खूब मस्ती

ई-रिक्शा में आए संता ने बांटी टाफी व गिफ्ट ,पूरे कस्बे की परिक्रमा कर बच्चों से की खूब मस्ती

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।कस्बे के ए-वन प्ले स्कूल के बच्चे सोमवार को सांता क्लॉज़ बनकर ई-रिक्शा में कस्बे में घूमे और लोगों के आकर्षण के केंद्र बने रहे। उन्होंने बच्चों को टाफी और गिफ्ट दिए तथा उनके साथ मस्ती भी की।इससे पूर्व स्कूल में भी भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

ए-वन प्ले स्कूल ने क्रिसमस का पर्व अनोखे तरीके से मनाया। स्कूल की ई-रिक्शा का चालक समेत बच्चे सांता क्लाज बने और कस्बे के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें जहां भी गलियों के नुक्कड़ों व चौराहों पर बच्चे मिले, उनको टाफी और गिफ्ट दिए। संगीत की धुनों पर जिंगल बेल गाना बजाती ई-रिक्शा ने सबको खूब लुभाया। इस दौरान संगीत की धुनों पर कई स्थानों पर बच्चों ने नृत्य भी किया। 

प्रधानाचार्या रुचि जैन ने बताया कि, भारत सर्वधर्म सम्भाव का देश है।सभी धर्मो के पर्व मिलकर मनाने से ही अनेकता में एकता कायम है। रिक्शा के माध्यम से क्रिसमस का आनंद सबने लिया।