रालोद के शहर कार्यालय पर लगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 105 की हुई जांच, 21 के होंगे आप्रेशन

रालोद के शहर कार्यालय पर लगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 105 की हुई जांच, 21 के होंगे आप्रेशन

शहरी और ग्रामीण अंचल के मरीज उठा रहे हैं फायदा: डॉ योगेश जिंदल

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।लायंस क्लब बड़ौत चेतना की ओर से रालोद के शहर कार्यालय जिंदल निवास नेहरू रोड पर आंखों का निशुल्क आपरेशन शिविर में 105 मरीजों की आंखों की जांच की गई , जिनमें से 21मरीजों क़ो ऑपरेशन एवं आगे की इलाज के लिए एडीके जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा में ले जाया गया,जहाँ उनके ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे । 

कैम्प के चेयरमेन एवं रालोद नेता डॉ योगेश जिन्दल ने बताया कि,आंखों की चिकित्सा के निशुल्क कैंप हर महीने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद जयंत चौधरी की प्रेरणा से लगाए जाते है,जिनमें इलाज व आंखों के ऑपरेशन भी निशुल्क किए जाते हैं।अब तक ऐसे 15 कैंप लगाए जा चुके हैं, जिनमें विभिन्न गांवों से जरूरतमंद मरीज आते हैं । 

आयोजक एवं समाजसेवी डॉ योगेश जिंदल के अनुसार निशुल्क ऑपरेशन एडीजी जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा में किए जाते हैं, यह ऑपरेशन लेंस डालकर बिल्कुल निशुल्क किए जाते हैं, जिनका सारा खर्च एडीके जैन नेत्र अस्पताल एवं लायंस क्लब अपनी ओर से उठाता है । मरीजों की जाँच, डॉ सुमित किट्टू. नेहा तन्नू एवं आसिफ की टीम के द्वारा की गई।कैंप में ला रॉबिन गोयल ला अंकुर जिंदल, ला नेहा गोयल ला सरिता जिंदल,पूजा जिंदल ,ला नीरज कुमार जैन सभासद, ला सचिन जैन ,कृष्ण गोयल, मनोज उर्फ़ चाँद , अंकित चौधरी प्रदीप गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा।