घर घर गीता, हर घर रामायण के अभियान की शुरुआत 28 को, एसपी होंगे मुख्य अतिथि

घर घर गीता, हर घर रामायण के अभियान की शुरुआत 28 को, एसपी होंगे मुख्य अतिथि

धर्म संघ पूरे जनपद में करेगा ग्यारह सौ गीता का निशुल्क वितरण

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा।घर घर गीता, हर घर रामायण की मुहिम के चलते अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ खेकड़ा के तत्वाधान में आयोजित गीता जयंती समारोह में ग्यारह सौ श्रीमद्भगवतगीता दिए जाने का लिया लक्ष्य। मुख्य अतिथि जनपद के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय 28 दिसम्बर को आयोजित समारोह में श्रीमद्भगवद्गीता वितरित करेंगे । 

नगर के अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वाधान में नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में गीता जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में जनपद के कर्मठ पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमद्भगवद्गीता धार्मिक ग्रंथ श्रद्धालुओं को निःशुल्क वितरित करेंगे । उक्त जानकारी देते हुए धर्म संघ खेकड़ा के महामंत्री उमेश शर्मा ने बताया कि , सक्षम श्रद्धालुओं के सहयोग से धर्म संघ खेकड़ा द्वारा 11सौ श्रीमद्भगवद्गीता निःशुल्क वितरण का लक्ष्य पूरे जनपद के लिए रखा गया है।धर्म संघ और विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि, मुख्य अतिथि एवं आगंतुकों के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।