हरचंदपुर सपा विधायक राहुल राजपूत ने सामान्य वर्ग के लिए पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग की

पुलिस नौकरी के लिए जूझ रहे सामान्य युवाओं के दर्द को समझ आयु संबंधी छुट के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

हरचंदपुर सपा विधायक राहुल राजपूत ने सामान्य वर्ग के लिए पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग की

रमेश बाजपेई 

रायबरेली चार साल बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में निकाली गई रिक्तियों में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु संबंधी छुट 18 से 22 वर्ष प्रकाशित होने पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों में पसर रही घोर निराशा व दर्द को समझकर हरचंदपुर के सपा युवा विधायक राहुल राजपूत ने उत्तर प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को भर्ती में आयु संबंधी छूट देने के लिए पत्र लिखा है पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं की भावना समझ युवा विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह व विनय किया कि 23 दिसंबर 2023 के समाचार पत्रों में यूपी पुलिस भर्ती का जो विज्ञापन प्रकाशित हुआ है उसमें सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों को आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गई जो सामान्य युवाओं के साथ घोर अन्याय है क्योंकि प्रदेश में पिछली भर्ती 16 नवंबर 2018 को हुई थी इस तरह इन 5 वर्षों के दौरान पुलिस विभाग में कोई बड़ी भर्ती न होने के कारण भर्ती की जी तोड़ तैयारी कर रहे लाखों युवा इस आयु सीमा से बाहर हो गए हैं इसलिए इस महत्वपूर्ण तथ्य को देखते हुए व इस लंबे अंतराल में भर्ती से वंचित प्रदेश के लाखों युवाओं की मौजूदा भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग एकदम औचित्य पूर्ण एवं न्याय संगत है मेरा भी ऐसा मानना है कि प्रदेश की युवाओं को भर्ती में आयु सीमा में छूट प्रदान की जानी चाहिए मैं आदरणीय यसस्वी मुख्यमंत्री से उम्मीद करता हूं कि उपरोक्त तथ्यो को संज्ञान लेते हुए आप प्रदेश की युवाओं के भविष्य एवं मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे वह आयु सीमा में छूट प्रदान करेंगे।