बिजली शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने गरीब का जलाया आशियाना खाने के लाले।

रमेश बाजपेई
शिवगढ़ रायबरेली। बिजली की शॉर्ट सर्किट मे निकली चिंगारी से लगी आग मे तीस हजार का सामान जल कर राख। बताते मंगलवार की दोपहर नगर पंचायत वार्ड 2मूर्ति मातन रायपुर भवानीगढ़ में घर के बगल में लगे विद्युत पोल के तारों के टकराने से निकली चिंगारी ने गरीब का घर स्वाहा कर दिया।नवसृजित नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 की निवासिनी उर्मिला पत्नी दुर्गा प्रसाद के यहां मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे घर के बगल में ही लगे विद्युत पोल में तारों के टकराने से निकली चिंगारी उर्मिला के छप्पर पर जा गिरी छप्पर के नीचे जीवन यापन कर रही गरीब महिला का जो खाने-पीने जैसे कपड़े आटा दाल चावल गेहूं वर्तन जानवरों को खिलाने वाला भूसा सब जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।लेखपाल अनिल चौधरी ने बताया कि नुकसान का जायजा लिया गया है लगभग तीस हजार का नुकसान हुआ है।उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।