फसलों को नुक्सान पहुंचा रहे आवारा पशुओं से त्रस्त किसानों ने क्रीडा स्थल में किया बंद
रमेश बाजपेई
लालगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र अंतर्गत परेशान किसान आवारा पशुओं से त्रस्त होकर ऐहार ग्राम सभा में स्थित दानवीर बृजमोहन वाजपेई क्रीडा स्थल में बंद कर गेट में ताला लगा दिया है।
बता दे गांव में घूम रहे आवारा जानवरों से परेशान होकर ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में आवारा पशुओं को क्रीड़ा स्थल में बंद करके ताला लगा दिया है।पूरा मामला क्षेत्र के ऐहार गांव का है जहां आवारा जानवर घूम घूम कर खेतों में बोई फसलों गेहूं, सरसों, आलू व अन्य सब्जियों का लगातार नुकसान पहुंचा रहें हैं। वहीं अन्नदाता इस तरह की भीषण ठंड में रात रात भर जागकर अपने खेतों की रखवाली करते हैं लेकिन फिर भी आवारा जानवरों के झुंड के झुंड खेतों में पहुंच कर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे। इसी से परेशान होकर ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में घूम रहे आवारा जानवरों को गांव के किनारे बने क्रीडा स्थल में बंद कर दिया है। जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को लगी तो जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और सभी अधिकारी किसानों से बातचीत करके उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।