सैनी समाज की एकजुटता को लेकर सम्पन्न हुई बैठक
राजनीतिक चेतना नहीं होगी तो समाज का विकास नहीं होगा
राजनीतिक चेतना नहीं होगी तो समाज का विकास नहीं होगा
- समाज को आर्थिक सामाजिक राजनीतिक और शैक्षिक स्तर पर आगे बढ़ाने के अपील
-सैनी समाज की एकजुटता को लेकर सम्पन्न हुई बैठक
थानाभवन- नगर में सैनी समाज के लोगो की एक विशेष बैठक सम्पन्न हुई बैठक में राजनैतिक व सामाजिक मजबूती के लिए समाज की एकता पर बल दिया गया।नगर के वंदना गार्डन में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सैनी समाज के लोगो की एक विशेष बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता जगदीश सैनी लतीफगढ़ व संचालन अर्जुन सैनी थानाभवन ने किया।बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश सैनी,आसपा प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य राजकुमार सैनी,पूर्व प्रधान देशपाल सैनी,रविंदर सैनी प्रधान बाबरी, जगमाल सैनी,पवन सैनी एडवोकेट,सभासद विनोद सैनी,सुशील सैनी,सुरेश सैनी,गुलाब सैनी,मैनपाल सैनी, वतन सैनी,विनोद सैनी लुहारी,जय सिंहआदि वक्ताओं ने सैनी समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि समाज मे एकता से ही सामाजिक राजनेतिक आर्थिक उत्थान होगा।कुछ वक्ताओं ने कहा कि हमे समाज मे व्याप्त बुराइयों से दूर रहना होगा और राजनीति में भाग ले रहे युवाओं को सहयोग व समर्थन देकर मजबूत बनाना होगा।तभी सही मायने में समाज का उत्थान होगा।
आसपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सैनी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर गठबंधन से सैनी समाज के किसी भी नेता को यदि टिकट मिलता है तो आसपा उसका पूर्ण सहयोग करेगी।कुछ वक्ताओं ने कहा कि सैनी समाज के ही कुछ लोग सैनी समाज के ही लोगो की टांग खींचते रहते है।यह स्थिति समाज के लिए ठीक नही है।बैठक में इंद्र सैनी,सुभाष सैनी,कर्ण सिंह सैनी,बिजेंद्र सैनी,रामकुमार सैनी,सुभाष सैनी,हर्ष सैनी,प्रमोद सैनी,रामकुमार सैनी,कंवरपाल सैनी,अमरीश सैनी हरड़,नीरज सैनी लतीफगढ़, आर्येश सैनी, रविंद्र सैनी ओमपाल सैनी विनोद सैनी मास्टर संजय आदि सैंकड़ो लोगो ने भाग लिया।