नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लायंस क्लब के आयोजन में डॉ कमला अग्रवाल ने किया काव्यपाठ व हुआ मैजिक शो
बागपत।नव वर्ष के पूर्व दिवस पर अग्रवाल धर्मशाला टटीरी में प्रसिद्ध मैजिशियन विनोद कुमार एवं उनकी टीम ने मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा शो शुरू करने से पहले कहा कि , मैजिक कोई जादू नहीं है, यह सिर्फ एक कला है तथा हमारा उद्देश्य स्वस्थ्य मनोरंजन के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियां दूर करना है। उनके सहयोगी सचिन कुमार ने उपस्थित समाज के प्रमुख व्यक्तियों से कई मनोरंजक कार्यक्रम व विनोद कुमार ने बच्चों के माध्यम से कई अनूठे करतब दिखाये।
उन्होंने अपनी कला के द्वारा क्लब के अध्यक्ष ला सुनील मित्तल का स्वागत किया तथा सभी ने करतल ध्वनि से विनोद कुमार के कार्यक्रमों को सराहा ।इस अवसर पर विदूषी डॉ कमला अग्रवाल ने काव्य पाठ करते हुए कहा, लायंस सेवा का अनुपम संगठन है तथा अग्रवाल मंडी के सदस्य सार्थक प्रयास सजगता से कर रहे हैं ।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता ने सभी को नववर्ष की बधाई दी तथा ला कौशल त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया । स्वागत अध्यक्ष डिप्टी गवर्नर ला प्रवीण गुप्ता ने सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर रीजन चेयरमैन ला दीपक गोयल जॉन चेयरपर्सन ला संदीप अग्रवाल डिप्टी जिला गवर्नर ला हंसराज गुप्ता डिप्टी जिला गवर्नर ला गुनेंद्र गुप्ता बागपत व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल बागपत अग्रवाल सम्मेलन के नगर अध्यक्ष ला कपिल गुप्ता, ला अंशुल जैन, डॉ सुभाष त्यागी,एड आशुतोष अग्रवाल, डॉ कर्णवीर सिंह, मंडी समिति के ला जेपी धामा मेजर राहुल धामा खेकड़ा से ला जेपी गुप्ता एडवोकेट छपरौली से राहुल गुप्ता बड़ोत से संजय गोयल अलका गुप्ता गाजियाबाद से विभा जैन, अमीनगर सराय से व्यापारी नेता संजय गर्ग आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।