बैठक :7 जनवरी को मेरठ में रालोद द्वारा आयोजित युवा संसद में छात्रों व युवाओं से पहुंचने का आह्वान
••युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की चिंता सिर्फ रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी को : सुखबीर गठीना
••अपनी सांसद निधि खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए खर्च करने वाले एकमात्र सांसद हैं रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह: आसिफ
•• अग्निवीर योजना लाकर भाजपा ने किया युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात: राहुल धामा
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बडौत ।राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर हुई बैठक में आगामी 7 जनवरी को मेरठ में होने वाली युवा संसद में पहुँचने का आह्वान किया गया। बता दें कि, युवा संसद के मुख्य अतिथि रालोद सुप्रीम व राज्य सभा सांसद चौ जयन्त सिंह होंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर सिह गठीना ने कहा कि, चौ जयन्त सिह युवाओ के हितो की लड़ाई लड रहे है और उन्हें देश के युवाओं के भविष्य की चिन्ता भी है ,ऐसा अनेक अवसरों पर सिद्ध हो चुका है।प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस भर्ती विज्ञापन निकलने पर उम्र सीमा बढ़ाने के लिये सबसे पहले आगे आकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखने और प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर युवाओं के लिये धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन कार्यक्रम की जोरदार सफलता इसका ताजा उदाहरण है, जिसके कारण सरकार को उम्र सीमा बढानी पडी। कहा कि,भाजपा सरकार की नीतियों के कारण बेराजगारी चरम सीमा पर पहुँच गयी है तथा भाजपा सरकार हर हाथ को रोजगार देने में विफल साबित हुई है ।
बैठक में युवा रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष आसिफ चौधरी असारा और युवा जिलाध्यक्ष राहुल धामा ने युवाओं व नौजवान छात्रों से मेरठ युवा संसद में पहुँचने का आह्वान किया । राहुल धामा ने कहा कि ,अग्निवीर योजना लाकर भाजपा सरकार ने युवाओं के हितों के साथ कुठाराघात किया है, इस योजना का सबसे ज्यादा विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिह ने ही किया है और उन्होंने घोषणा भी की है कि, रालोद के सत्ता में भागीदारी होने पर सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करके पुरानी व्यवस्था बहाल करेंगे ।
क्षेत्रीय अध्यक्षआसिफ असारा ने कहा कि, देश में ऐसे एकमात्र सांसद चौ जयन्त सिह ही हैं, जो अपनी सारी सांसद निधि, युवा खिलाडियो के उज्ज्वल भविष्य के लिये लगा रहे हैं। कहा कि,भाजपा का युवाओं को रोजगार देने का वादा भी जुमला साबित हुआ ,ऐसे में देश के युवाओं की आशा अब केवल जयन्त चौधरी हैं। बैठक की अध्यक्षता सुखवीर सिह गठीना व संचालन मोहनवीर उज्ज्वल ने किया । कैठक में राष्ट्रीय सचिव डा कुलदीप उज्जवल डा जगपाल सिंह तेवतिया राजू तोमर सिरसली विनोद सिंह अमित चिकारा नितिन पंवार मिन्टू प्रधान संयोग रावत संदीप विक्रान्त तोमर अश्वनी तोमर नरेन्द्र गुर्जर फैजान अली मा सोमपाल सिह अनुज आकाश राठी जावेद कुरैशी प्रवीण वर्मा आदि उपस्थित रहे।