आधा दर्जन गांवों के कोटेदार डीलरों की बैठक, मांगें पूरी होने तक आंदोलन रहेगा जारी, नहीं बांटेंगे राशन: केपी चौहान
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत। तहसील क्षेत्र के रमाला ,लूम्ब तुगाना, इब्राहिमपुर माजरा आदि गांव के कोटेदार डीलरों की बैठक में आंदोलन के दौरान सरकार की किसी भी धमकी के आगे न झुकने तथा एकता बनाए रखने का आह्वान किया गया। सभी ने दोहराया कि, मांगें पूरी होने तक संघर्ष में साथ रहेंगे।
इब्राहिमपुर गांव में हुई बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए कोटेदारों के प्रदेश उपाध्यक्ष कंवरपाल चौहान ने बताया कि, जब तक प्रदेश सरकार कोटेदारों की मांग को पूरा नहीं करेगी ,तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी । कहा कि, किसी भी गांव में कहीं पर भी राशन वितरण नहीं किया जाएगा । कहा कि, अब जनपद बागपत के कोटेदार एकजुट होकर आरपार की लड़ाई लड़ेंगे तथा जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हमारा कहीं भी राशन वितरण नहीं होगा।
बैठक में कहा गया कि,कोटेदार ₹200 प्रति कुंतल राशन वितरण की एवज में अपना कमीशन मांग रहे हैं तथा यह मांग काफी समय से चल रही है । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष महीपाल सिंह बिजेंद्र सिंह मनोज कुमार कुलदीप सिंह हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।