युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग द्वारा आयोजित खेलों में हुए रोमांचक मुकाबले
••ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने संयुक्त रूप से किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
संवाददाता मो जावेद
छपरौली । कस्बे के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग द्वारा आयोजित जूनियर व सीनियर वर्ग में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों द्वारा बढ चढकर हिस्सा लिया तथा खूब दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख अंशु एवं खंड विकास अधिकारी भंवर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने खेलों के महत्व के बारे में बताया व कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर बागपत कबड्डी खेल संघ के सचिव नरेंद्र सिंह द्वारा सीनियर कबड्डी नंगला की विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। लंबी कूद सब जूनियर जूनियर वर्ग में आकाश चौहान लूम्ब प्रथम रहा ,जबकि सीनियर वर्ग में प्रियव्रत खोखर बदरखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
1500 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में अनमोल किरठल सब जूनियर बदरखा ,सीनियर वर्ग में नासिर असारा तथा सब जूनियर की महिला वर्ग में पायल लूम्ब प्रथम रही।भाला फेंक व थ्रो में वंश किरठल प्रथम स्थान पर रहे।प्रतियोगिता संपन्न कराने में पीटीआई भूपेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह , धर्मेंद्र सिंह, दीपक, कंवरपाल , नरेंद्र आदि का सहयोग रहा।