कार ने मारी साईकिल में जोरदार टक्कर साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर मौत

कार ने मारी साईकिल में जोरदार टक्कर साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर मौत

ब्यूरो इसरार अंसारी

कार सवार कार को लेकर मौके से हुआ फरार पुलिस की तत्परता से मवाना खुर्द पुलिस ने कार सवार को कार सहित पकड़ लिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी भेजा

मवाना । नगर के मेरठ-बिजनौर पौडी झुनझुनी बाईपास मार्ग पर अनियंत्रित होकर कार सवार ने साईकिल सवार एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें साईकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया है। मृतक के भाई ने कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने दोनो वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि कार सवार चालक टक्कर मारकर फरार हो रहा था। जिसमें छोटा मवाना पुलिस को सूचना दी। जिसमें पुलिस ने कार को पकड लिया है।

बताते चले कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे बहसूमा के मौहल्ला बसी निवासी रमेश पुत्र रामकिशन उम्र 55 वर्ष अपनी साइकिल पर सवार होकर झुनझुनी बाईपास मार्ग पर घरेलू कार्य से जा रहा था। जैसे ही फूल्लू के कोल्हू के सामने पहुंचा तो बिजनौर की और आ रही रिटिज कार संख्या यूके 08 एए9271 ने जोरदार टक्कर मारकर कार सवार मौके से फरार हो गया । जिसमें रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। तभी पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। टक्कर मारकर भाग रहे कार सहित चालक को छोटा मवाना पुलिस चौकी पर रोक लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि झुनझुनी बाईपास पर हुई दुर्घटना में साईकिल सवार व्यक्ति रमेश की मौत हो गई। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया है। दोनो वाहनों को कब्जे में ले लिया है। घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई नरेश ने कार चालक के खिलाफ दर्ज करायी है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच हुआ है। मृतक के पत्नी सहित दो लडके व एक लडकी है।