रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।


   इसरार अंसारी। नगर के मवाना खुर्द स्थित रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रांगण में छात्रों और शिक्षकों द्वारा रंगोत्सव शीर्षक के साथ होली का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्व का शुभारंभ द्वारा कालेज की प्राचार्या डा. उर्मिला मोरल एवं उप प्राचार्या  पूनम नागर ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे, लघु नाटिका, भांगड़ा नृत्य आदि की मनमोहक छवि प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के छात्रों द्वारा अपने खाद्य स्टॉल लगाए गए थे।  जिनपर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध थे। संस्थान के समस्त स्टाफ और छात्रों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। 
कार्यक्रम के अंतिम चरण में संस्थान के उन सभी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  21 से 25 फरवरी के मध्य आरजी कॉलेज में सम्पन्न हुई सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम द्वितीय और तृतीय रेंक प्राप्त की थी। इस मौके पर  डीन , डायरेक्टर्स चीफ प्रॉक्टर और अन्य पदाधिकारियों द्वारा छात्रों को होली की शुभकामनाएं व्यक्त की गई। वाइस प्रिंसिपल डॉ. पूनम नागर द्वारा छात्रों को प्रेरित किया गया। कहाकि न केवल होली का आनंद लें बल्कि पर्यावरण का ध्यान रखते हुए केवल प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें। हर बार की तरह इस बार भी एंकरिंग के दायित्व का निर्वहन बहुत ही खूबसूरती के साथ मिस वैशाली बनी। इस अवसर पर रुद्रा ग्रुप के विभिन्न संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर  अमित चौधरी,सोनू यादव, संजीत सिंह , राहुल पोसवाल,  रुचिका गुप्ता, निधि शर्मा, पंकज भारद्वाज, किरन सिद्धू एवं अन्य सभी शैक्षिक और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ रूद्र कॉलेज ऑफ फार्मेसी व समस्त रुद्रा ग्रुप अपने छात्रों और उनके परिजनों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।