पुरा महादेव मंदिर परिसर में राज्यमंत्री ने शुरू किया स्वच्छता अभियान, कलश यात्रा में हुए शामिल व सुनी रामकथा

पुरा महादेव मंदिर परिसर में राज्यमंत्री ने शुरू किया स्वच्छता अभियान, कलश यात्रा में हुए शामिल व सुनी रामकथा

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तीर्थ स्थलों एवं मंदिरों में चला स्वच्छता अभियान, राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने पुरा महादेव मंदिर में की सफाई तथा मंदिर में चल रहे अखंड रामायण पाठ और कलश यात्रा में भी हिस्सा लिया।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंदिरों और तीर्थ स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी पहुँचे । उन्होंने झाड़ू हाथ मे लेकर मंदिर के बाहर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया। इसके अलाव राज्यमंत्री ने महिलाओं द्वारा निकाली जा रही कलश यात्रा में हिस्सा लिया और पुरा महादेव मंदिर पर रविवार से ही शुरू हुए रामचरित मानस के अखंडपाठ में भी हिस्सा लिया व भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। 

इस दौरान एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, पिलाना सीएचसी अधीक्षक डॉ सुधीर शर्मा, मुख्य पुजारी पं जयभगवान शर्मा, मंदिर समिति के संजीव शर्मा, सुरेंद्र यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

14 से 22 जनवरी तक चलेगा अखंड रामायण पाठ

पुरा महादेव मंदिर पर रविवार से शुरू हुआ रामचरित मानस का अखंड रामायण पाठ 22 जनवरी तक चलेगा। पं जयभगवान शर्मा ने बताया कि, यह पाठ 24 घण्टे में पूरा होता है पुरा होने के बाद फिर से दोबारा होता रहेगा। इसमें 15 ब्राह्मण अनुष्ठान कर रहे हैं। बताया कि,यह पाठ अयोध्या के राम मंदिर पर होने वाले रामोत्सव के लिए किया जा रहा है।

22 जनवरी को जलाए जाएंगे 1 लाख दिए

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन व‌‌‌ रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर, ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर परिसर में 1 लाख दीये जलाने के कार्यक्रम रखा गया है। यह कार्यक्रम समाजसेवी रामबीर सिंह द्वारा किया जाएगा,जिसमें मंदिर के चारों तरफ दिये जलाए जाएंगे।