गांव गोवावान जलालपुर में निकाली गई शोभायात्रा हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
जय श्री राम के नारों के साथ गूंजे गांव
जय श्री राम की नारों से गूंजे गांव
गांव गोवावान जलालपुर में निकाली गई शोभायात्रा हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
थानाभवन - अयोध्या मे प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर गांव गोगवान जलालपुर में श्री राम शोभायात्रा निकाली गई। हजारों श्रद्धालुओं ने धार्मिक पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा का सुभारंभ किया गया । शोभा यात्रा में हजारों लोगों ने सहभागिता कर गांव को अयोध्या बना दिया । गांव में हर तरफ श्री राम का उदगोष होता रहा , गांव में जगह-जगह श्रद्धालु राम के नाम का जप करते हुए नाचते नजर आए और कई जगह पर अतिसबाजी भी की गई। गांव में घरों में लोगो ने हवन पूजन के बाद प्रशाद वितरण भी किया ।वही भारती महाराज ने कहा कि श्री राम राम राज्य भारत वर्ष में आ गया है । शोभायात्रा में महिलाओ युवाओं ने बडी संख्या में भाग लिया। गांव की श्री राम शोभायात्रा ऐतिहासिक शोभायात्रा में युवाओ व महिलाओं का जुनून देने लायक था। शोभायात्रा गांव में 5 घंटे से ज्यादा निकाली गई ,शोभायात्रा में राम भक्तों की भीड बढ़ती ही गई। शोभा यात्रा में भारती महाराज, सुनील पुंडीर, प्रवीण पुंडीर , अनुराग पुंडीर , नरेश शर्मा, सचिन शर्मा, सौरव शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।