छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र को पुण्यतिथि पर सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि, सामाजिक समता और न्याय का लिया संकल्प
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक और छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध स्व जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके चिंतन के अनुरूप समता और सौहार्द का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सपाइयों ने छोटे लोहिया के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव ने कहा कि, छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र सादगी की प्रति मूर्ति थे तथा उन्होंने किसानों, दलितों और पिछड़ों के लिए जीवन भर संघर्ष किया। डॉक्टर लोहिया के विचारों को आगे बढ़ाने में उनकी महती भूमिका रही।उनके सिद्धांतों और उनके बताए हुए रास्ते पर सभी समाजवादी अनुसरण करते हुए देश में सामाजिक न्याय की लड़ाई को सदैव लड़ते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से प्रदेश सचिव राजपाल शर्मा, प्रदेश सचिव शिक्षक सभा नगेंद्र सिंह, संदीप भारद्वाज , सुरेंद्र पवार, डॉ शकील अहमद,भालेंद्र यादव, महबूब मलिक , संजय डीलर, आशु सूद वाल्मीकि, फुरकान पहलवान, राहुल यादव , आकिल राजपूत ,नदीम अल्वी बब्बु सिद्वीकी ,हनीफा, परवेज मलिक, मगन कश्यप ,विरेंद्र कश्यप, परवेज मलिक, आबिद अल्वी ,इरशाद मलिक , शाहरुख माजिद सिद्दीकी समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।