श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में रात भर उत्सव में मशगूल रहे कस्बावासी

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में रात भर उत्सव में मशगूल रहे कस्बावासी

पानीपत के कलाकारों ने भव्य धार्मिक प्रस्तुतियों से लूटी वाहवाही

संवाददाता मो जावेद

छपरौली ।कस्बे के मुख्य बाजार में श्री गणेश सेवा समिति के युवाओं ने भगवान श्रीराम जी के मन्दिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का उत्सव मनाते हुए पानीपत के कलाकारों की प्रस्तुति द्वारा देर रात तक श्री राम लला, हनुमान व राधा-कृष्ण, माँ काली की झाकियां द्वारा रंगमंच कार्यक्रम आयोजित किया ।

सम्पूर्ण विश्व की तरह अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा समारोह की उत्सव गंगा से छपरौली कस्बा भी अछूता नहीं रहा। कस्बे को भव्य रूप से सजाया गया, वहीं कस्बा वासियों में श्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह देखा गया।सुंदरकांड, दीपोत्सव, दीपदान एवं भव्य आरती के आयोजन के साथ ही रंगमंच के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं ने रातभर भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर व प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया।

 कार्यक्रम का उद्घाटन अमन गुप्ता सुधीर चौधरी, अनिल राजेन्द्र शास्त्री, भूषण गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य संयोजक गौरव जैन व राजन शर्मा नबादहा कि, पांच सौ वर्षों बाद मुगल आक्रमणकारियों के कलंक को मिटाकर भगवान श्री राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई है,जो भारत और सनातन धर्म के लिए बहुत गौरव की बात है। भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होना हमारे त्याग,तपस्या और बलिदान का प्रतिफल है। राम केवल हिन्दूओं के ही नहीं सम्पूर्ण भारतवर्ष के आदर्श हैं।

 इस अवसर पर प्रिंस जैन, राजन शर्मा, प्रशांत गुप्ता, सन्नी गोयल, अभिषेक जैन, बादल वर्मा, अमन गुप्ता, अमित शर्मा, वैभव बंसल, सुशील शास्त्री, राजीव शर्मा जी, धर्मेंद्र ज्योति, मा० भूषण,आर०आर०डी० उपाध्याय, सुधीर चौधरी, गौरव जैन, अमन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।