अज्ञात वाहन ने खंबे में मारी टक्कर, ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

लोगों में अफरातफरी, आग में जलकर ट्रांसफार्मर पूरी तरह नष्ट फायर बिग्रेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

अज्ञात वाहन ने खंबे में मारी टक्कर, ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

शामली। रविवार की सुबह अज्ञात वाहन द्वारा अग्रसेन पार्क के निकट विद्युत खंबे में टक्कर मार दिए जाने के चलते खंबा बिजली की लाइन से टच हो गया जिसके चलते नाला पटरी पर रखे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गयी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तथा कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, वहीं पूरे दिन बिजली गायब रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 6 बजे किसी अज्ञात वाहन ने अग्रसेन पार्क के निकट स्थित एक विद्युत खंबे में जोरदार टक्कर मार दी तथा वहां से भाग निकला। वाहन की टक्कर से खंबा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा वह निकट से गुजर रही एक हाईवोल्टेज की लाइन से जा टकराया जिससे तारों में उठी चिंगारी का असर नाला पटरी पर रखे ट्रांसफार्मर तक जा पहुंचा जिससे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग भड़क उठी, देखते ही देखते ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जलने लगा। ट्रांसफार्मर से उठती आग की भीषण लपटे देखकर आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गयी। लोगों ने मामले की सूचना तुरंत विद्युत विभाग व फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद लाइन बंद की गयी। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुका था। बाद में विद्युत विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे तथा मशीनों के माध्यम से क्षतिग्रस्त खंबे को हटाकर उसके स्थान पर दूसरा खंबा लगाकर लाइनों की मरम्मत का काम शुरू किया गया। दूसरी ओर पूरे दिन लाइट न आने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा, लोग पीने के पानी के लिए भी परेशान दिखे।

चार दिन पूर्व भी हुआ था ऐसा हादसा

शामली। करीब चार दिन पूर्व भिक्की मोड के निकट भी ऐसा ही हादसा पेश आया था। ट्रक की टक्कर से विद्युत खंबे के तारों से निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गयी थी जिस कारण उसमें रखा लाखों रुपये कीमत का कालीन जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया था। पूरे दिन विद्युत विभाग को खंबा व लाइन ठीक करने में मशक्कत करनी पड़ी थी।