विद्युत विभाग ने मॉर्निंग रेड में पकड़ी बिजली चोरी,मचा हड़कंप

विद्युत विभाग ने मॉर्निंग रेड में पकड़ी बिजली चोरी,मचा हड़कंप
अभियान के दौरान तीन दर्जन घरों में चोरी की बिजली जलती पाई गई
कैराना। विद्युत विभाग ने मॉर्निंग रेड के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के दो गांवों में  अभियान चलाकर लगभग तीन दर्जन घरों बिजली चोरी पकड़ी। साथ ही नगर में बड़े बकायादारों से 18 लाख रुपए भी वसूले
शुक्रवार को एसडीओ ओमप्रकाश बेदी के नेतृत्व में विद्युत टीम ने क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान व तितरवाडा में मॉर्निंग रेड मारी।इस दौरान टीम ने इस्सोपुर खुरगान में दो दर्जन घरों में बिजली चोरी पकड़ी और तितरवाडा में चार घरों में टीम को चोरी बिजली जलती पाई गई।उधार नगर में विद्युत विभाग की टीम ने बड़े बकायादारो के खिलाफ अभियान चलाकर उनसे करीब 18 लाख भी वसूले। एसडीओ ओपी बेदी ने बताया की लाइनलॉस के चलते मॉर्निंग रेड की गई है। वीडियोग्राफी के बाद केबिल जब्त किए गए हैं।सभी विद्युत चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। बकायदारो व विद्युत चोरों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। टीम में। अवर अभियंता रवि वर्मा,राजेश कुमार,प्रदीप सोनी व सचिन तिवारी आदि शामिल रहे।