पूर्व मंत्री ने गरीब लोगों को कंबल बांटे

- सरकार की योजनाओं का गुणगान किया

पूर्व मंत्री ने गरीब लोगों को कंबल बांटे

निजी संवाददाता - अवनीश शर्मा 

थानाभवन- गरीब लोगों को सर्दी से बचाने के लिए पूर्व मंत्री ने थानाभवन नगर पंचायत में कंबल वितरण किए और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीब आदमियों के हित के लिए हर समय काम कर रही है।

जनपद शामली की थानाभवन नगर पंचायत में थानाभवन सीट से विधायक रहे एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने गरीब लोगों को कंबल भेंट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक भी अपनी सभी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। ऐसी ही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना सर्दी से हर व्यक्ति को बचाने के लिए जो गरीब व्यक्ति हैं जिनके पास ऐसे संसाधन उपलब्ध नहीं है कि वह अपने आप को कड़ाके की पड़ रही सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े आदि खरीद सके उन लोगों के लिए सरकार कंबल वितरण करने का काम कर रही हैं। इसी योजना के तहत आज गरीब लोगों को कंबल भेंट किए जा रहे हैं साथ ही उन्होंने लोगों को बताया कि सरकार उत्तर प्रदेश को तरक्की की राह पर आगे ले जाने का काम कर रही है। वह थानाभवन विधानसभा को देश की सबसे अच्छी और बेहतर विधानसभा बनाने की ओर काम कर रहे हैं। जल्द ही थाना भवन से अंबाला तक एक नेशनल हाईवे मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा जिससे लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे एडीएम संतोष कुमार एसडीएम विशु राजा नायब तहसीलदार प्रशांत कुमार अवस्थी और अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि गरीब लोगों से जुड़े पेंशन राशन कार्ड एवं कई महत्वपूर्ण योजना का लाभ पहुंचाने के लिए वह थानाभवन क्षेत्र में ही कैंप आयोजित कर समस्या का समाधान करें और जो भी गरीब व्यक्ति हैं प्राथमिकता के आधार पर उन्हें योजनाओं का लाभ मिले। इस अवसर पर करीब 400 से ज्यादा गरीब लोगों को कंबल वितरित किए गए।